Share our content
हैलो दोस्तो, कैसे हो आप सब ! आज में आपको बताऊँगा कि Sensex और Nifty – 50 क्या होते हैं । | What is Sensex and Nifty 50 in Hindi | अगर आप स्टॉक मार्किट में नए हो आपने ये दो शब्द Sensex और Nifty 50 । ये Sensex और Nifty 50 क्या है । इस ब्लॉग को शुरू करने पहले अगर आप स्टॉक मार्किट में नए हो और स्टॉक मार्किट के बारे में जानना चाहते हो तो आप मेरा स्टॉक मार्किट वाला Stock Market blog । आपने अक्सर न्यूज़ में ये सुना होगा कि आज Sensex 100 points यानि कि 100 रूपए ऊपर गया । आपको अक्सर ये भी सुनने में आया होगा कि आज Nifty 50 कुछ points या पैसे ऊपर या नीचे गया ।
इस ब्लॉग को शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूँ कि अगर आप स्टॉक मार्किट में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हो तो आपको Sensex और Nifty 50 के बारे में पता होना जरुरी है । अगर आप अपना पैसे गवाना नहीं चाहते तो आप सिर्फ और सिर्फ अपना पैसा Sensex या Nifty 50 में इन्वेस्ट करे । इस ब्लॉग को पूरा पढ़े ताकि आपको भी पता लग जाए कि क्यों Sensex और Nifty 50 में लगाया हुआ पैसा डूबेगा नहीं ।