| What is Equity Debt and Hybrid Mutual Funds in Hindi | हैलो दोस्तों, कैसे हो आप सब आज मैं आपके लिए Asset Based Mutual Funds के बारे में बात करेंगे । पिछले ब्लॉग में हमने Structure Base Mutual Funds क्या है इस के बारे में बात की थी । अगर आपको नहीं पता कि Structure Base Mutual Fund क्या हैं तो आप मेरा Structure Base Mutual Funds वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो ।
वैसे तो लोगों को लगता है कि सब म्यूच्यूअल फण्ड एक जैसे है चाहे तो कोई सा भी खरीद लो, क्या फर्क पड़ता है । म्यूच्यूअल फण्ड का तो काम ही है आपके पैसों को लेना और उन पैसों को Portfolio of Stocks यानि की अलग अलग स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना । पर ऐसा नहीं है । म्यूच्यूअल फण्ड भी कई तरीके के होते है । जो मैंने आपको इस ब्लॉग में बताया है ।
तो चलो ब्लॉग को शुरू करते है । Asset Base म्यूच्यूअल फण्ड तीन प्रकार के होते है ।